जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड

जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड

दोस्तों आज का समय एक आधुनिक समय है. कुंडली का महत्व प्राचीन काल से लेकर आधुनिक युग में भी महतवपूर्ण है. आज कल भी हर कोई अपनी कुंडली बनाना चाहता है. आज टेक्नोलॉजी की मदद से आप अपनी जन्म कुंडली बहुत आसानी से बना सकते हैं. अगर आप टेक्नोलॉजी की मदद से अपनी कुंडली बनाना हचाते है तो ये बहुत ही आसन है. आज कल ऑनलाइन ऐसे कई सरे एंड्राइड ऐप और सॉफ्टवेर उपलब्ध है. आज हम आप से इस ब्लॉग पोस्ट “जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड” में बात करेंगे . इसकी सहायता से आप  कुंडली, अंक ज्योतिष और राशिफल आदि के बारे में जानेंगे.

जन्म कुंडली क्या है ?

जन्म कुंडली एक ऐसा जीवन पत्र है जिसकी सहायता से आप अपने जीवन से सम्बंधित  विभिन्न ग्रहों, नक्षत्रों और राशियों आदि की की दशा और स्थित का पता लगा सकते हैं. जीवन के हर पहलु की कुंडली में व्यक्त किया जाता है जो 12 भागों में बटा होता है. ज्योतिष विद्या की इस विधि के द्वारा आप व्यक्ति विशेष के जीवन काल में होने वाली महतवपूर्ण घटनाओं का आंकलन कर सकते हैं. आप कुंडली के अध्यन के द्वारा जीवन काल में आने वाली समस्याओं के समाधान को भी ढूंढ सकते हैं.  कुंडली सॉफ्टवेर की सहायता से आप घर बैठे बहुत आसानी से अपनी जन्म कुंडली बना सकते हैं. आज कल आप कुन बहुत सरे ऑनलाइन कुंडली सोफ्त्वारे भी उपलब्ध हैं. आज हम आप को ऐसे कैसी सारे अच्छे कुंडली सॉफ्टवेर के बारे में भी बताएँगे.

कुंडली बनाने के फायदे क्या क्या हैं?

भारतीय परमपरा के अनुसार हर माता पिता अपने बच्चे की कुंडली ज़रूर बनवाते हैं. कुंडली के माध्यम से बच्चे के जीवन काल के गुण एवं दोषों का आसानी से पता लगाया जा सकता है. ताकि समय रहते उसके दोषों का निवारण किया जा सके. अब आम आप को कुंडली के महत्वपूर्ण लाभ के बारे में बताएँगे.

  • कुंडली के द्वारा आप अपनी वास्तविक जीवक की क्षमताओं को पहचान कर जीवन में बहुत आगे बढ़ सकते हैं. 
  • आप जन्म कुंडली ली सहयता से अपनी रूचि को पहचान कर अपने जीवन काल को बहुत ही सफल बना सकते हैं. 
  • इसकी सहायता से आप अपने स्वस्थ में अपूर्व सफलता पा सकते हैं. 
  • आप  कुंडली की सहायत से रोगों पर आसानी से विजय पा सकते हैं.
  • कुंडली की सहायत से आप व्यवसाय एवं नौकरी में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर सकते है.
  • भविष्य में होने वाली समस्याओं पर आप आसानी से विजय प्राप्त कर सकते हैं.
  • इसकी सहायता से आप मंगल दोष, नाड़ी दोष, भकूट दोष या अन्य दोषों के बारे पता कर सकते हैं. 
  • कुंडली मिलन के द्वारा आप मंचाया जीवन साथी ढूंढ सकते है. 
  • कुंडली आप के वैवाहिक जीवन को सफल बनाने में भी आप की बहुत सहयता करता है.
  • करियर, व्यवसाय, नौकरी को चुनने में भी कुंडली आप की मदद करती है.
  • कुंडली की सहायता से आप अपने सम्पूर्ण जीवन का आंकलन कर सकते हैं.

कुंडली बनाने के लिए अवश्यक जानकारी.

किसी भी व्यक्ति की कुंडली बनाने के लिए कुछ जन्करिओं की आवश्यकता होती है जो निम्न है.

  • नाम: व्यक्ति का पूरा नाम.
  • लिंग: व्यक्ति का लिन्न महिला या पुरुष. 
  • दिनांक: व्यक्ति की जन्म तारीख , माह एवं वर्ष.
  • जन्म स्थान: व्यक्ति के जन्म स्थान की जानकारी जहाँ पर उसका जन्म हुआ है.

मुख्या रूप से आप इन्ही जानकारी की सहयता से आप किसी व्यक्ति विशेष की जन्म कुंडली आसानी से बना सकते हैं.

ऑनलाइन कुंडली

यहाँ पर हम आप को कुछ ऐसे कुंडली सॉफ्टवेयर के बारे में बताएँगे जिसे आप ऑनलाइन बिना किसी डाउनलोड सॉफ्टवेयर के बना सकते है. आप नीचे दिए गए नाम पर क्लिक कर इसे आसानी से एकदम फ्री उपयोग कर सकते हैं.

  1. AstroSage

  2. mPanchang 
  3. Vedik Rishi 
  4. Onlinejyotish 
  5. Astrovidhi 
  6. My Kundali
  7. Hindi Lok 

एंड्राइड कुंडली ऐप

अब यहाँ पर हम आप को एंड्राइड कुंडली ऐप की लिस्ट देने जा रहें हैं जिसे आप अपने मोबाइल में आसानी से इनस्टॉल कर इस्तेमाल कर सकते हैं .आप नीचे दिए गए नाम पर क्लिक कर इसे आसानी से एकदम फ्री उपयोग कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:-

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर फ्री डाउनलोड” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *