Hindi Typing Software Free Download For Window 7
Hindi Typing Software Free Download For Window 7

Hindi Typing Software Free Download For Windows 7

दोस्तों हम सब भारत में रहते हैं, और आप यह भी जानते हैं कि भारत के अधिकतर राज्य में हिंदी भाषा बोली जाती है. हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा भी प्राप्त है. हमें अक्सर हिंदी टाइपिंग का काम भी इसीलिए पढ़ता रहता है. आप सभी के सामने एक समस्या अक्सर आती है, कि कैसे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग करें. क्योंकि हमारे लैपटॉप कंप्यूटर का कीबोर्ड इंग्लिश में होता है. हिंदी टाइपिंग करने के लिए उसे सीखने की जरूरत पड़ती है. लेकिन आज यहां हम आपको Best Hindi Typing Software For Windows 7 के बारे में बताएंगे. जिसकी सहायता से आप बिना हिंदी टाइपिंग सीखे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे.

Hindi Typing Software Free Download For Window

Best Hindi Typing Software For Windows 7

दोस्तों अगर हम हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर की बात करें तो हमारे सामने बहुत सारे हिंदी टाइपिंग के सॉफ्टवेयर आते हैं. जब हम ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर सर्च करते हैं तो इतने सारे सॉफ्टवेयर की लिस्ट हमें मिलती है कि हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा सॉफ्टवेयर यूज़ करें और कौन सा नहीं. आपकी इसी परेशानी को देखते हुए हम Best Hindi Typing Software For Windows 7 लेकर आए हैं. जो कि एकदम फ्री और ऑथेंटिक है. आप बिना किसी शुल्क और परेशानी के इसे हमेशा एकदम फ्री है कमाल कर सकते हैं. इसकी सहायता से आप भी ना सीखे हिंदी टाइपिंग बहुत ही स्पीड में कर पाएंगे. तो चलिए अब हम एक-एक कर Hindi Typing Software Free Download For Windows 7 के बारे में जानते हैं.

Hindi Keyboard Download For PC Windows 7

दोस्तों आपको बताना चाहूंगा कि Microsoft नहीं एक ऐसा Hindi Typing Keyboard बनाया है, जिसकी सहायता से आप English Keyboard का भी उपयोग कर बहुत ही आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बहुत ही छोटा सा सॉफ्टवेयर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा. Microsoft ने इस Hindi Keyboard को Microsoft Hindi Indic Input Tools नाम दिया है. Microsoft Hindi Indic Input Tools को Windows 7, Windows 8, Windows 10 अलग-अलग डिजाइन किया है. आप इनमें से किसी भी Hindi Typing Keyboard को नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक के माध्यम से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं. जिसका उपयोग कर आप बहुत ही आसानी के साथ हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.

Off Line Hindi Typing कैसे करे

आज हम आप को Hindi Typing बिना सीखे कैसे करे ये बतायेंगे। Hindi Typing करने के लिये Online और Offline बहुत सारे Software available है, लेकिन आप को आज हम एक बहुत ही असान Hindi Typing Software  के बारे में बतयेंगे, जो कि एकदम और बहुत ही असान है। Microsoft ने इसके लिये एक बहुत हि अच्छा Software एक्दम फ्री Provide किया है, जिसकी मदद से आप बहुत ही असानी से Hindi Typing कर सकते हैं। Microsoft ने Indic Language Input Tool बनाया है, जिसकी सहायता से आप किसी भी भारतीय भाषा में टाइपिंग कर सकते हैं।

अब मै आप को बताऊँगा कि कैसे Step By Step इस Software को Install करना है और कैसे Use करना  है।

How to Download Free Hindi Typing Software for PC

आपको बताना चाहूंगा कि Hindi Typing Software For Windows के लिए दो अलग-अलग Tools हैं. जिसमें से पहला Hindi Typing Software Tool, Microsoft का है. दूसरा दूसरा Google का है. दोनों ही Hindi Typing Software बहुत ही भरोसेमंद सॉफ्टवेयर है. यह दोनों सॉफ्टवेयर आपको एकदम फ्री इंस्टॉल करने के लिए मिल जाएंगे. इनमें से किसी भी एक Hindi Typing Software का इस्तेमाल कर, हिंदी टाइपिंग बहुत ही आसानी से कर पाएंगे. इस पोस्ट “Hindi Typing Software For Windows 7” में आदि दोनों ही सॉफ्टवेयर के बारे में एक-एक कर बताया गया.

Hindi Typing Software For Windows 7 By Microsoft

अब हम बात करेंगे अपने पहले Hindi Typing Software के बारे में. आपको बताना चाहूंगा कि माइक्रोसॉफ्ट द्वारा उपलब्ध Hindi Typing Software (Microsoft Indic Input Tool) की सहायता से, English Keyboard द्वारा ही Hindi Typing आसानी से कर पाएंगे. यह एक फ्री हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर है. जिसे आप Windows 7,8 और 10 के 32 Bit और 64 Bit दिनों में ही इनस्टॉल कर उपयोग कर सकते हैं. लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज के सभी Version के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर बनाए हैं. लेकिन इन्हें इंस्टॉल और इस्तेमाल करने की प्रक्रिया एकदम सेम है. आप निचे दिए गए डाउनलोड लिंक की सहायता से, किसी भी वर्ज़न के लिए Hindi Typing Software अपने लैपटॉप या पीसी में इंस्टॉल कर सकते हैं.

How To Install Hindi Typing Software For Windows Step By Step

Step-1:- सब से पहले नीचे दिये गये लिंक पर Click कर किसी भी एक Hindi Typing Software को Download करना है।

1.Microsoft Hindi Indic Input Tools Widows 7-32 BitDownload.
2.Microsoft Hindi Indic Input Tools Widows 7-64 BitDownload.
3.Microsoft Hindi Indic Input Tools Widows 8-32 BitDownload.
4.Microsoft Hindi Indic Input Tools Widows 8-64 BitDownload.
5.Microsoft Hindi Indic Input Tools Widows 10-32 BitDownload.
6.Microsoft Hindi Indic Input Tools Widows 10-64 BitDownload.

इस Link पर Click करते ही आप इस दूसरे Page पर पहुँच जायेंगे।. जहां से आप अपनी आवश्यकतानुसार सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर पाएंगे.

Step-2:- वहां पर सॉफ्टवेयर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का विंडो ओपन हो जाएगा.

Hindi Typing Software

Step-3:- अब आप को अपने PC  के Configuration के   अनुसर Software Download करना है।3

Hindi Typing Software

Step-4:- अब नीचे दिये गये Steps Follow कर Software  को Download करना है।

Hindi Typing Software

Step-5:- अब इस Step मे आप को अपने PC  के Control Panel मे जा कर Region  and  Language Option पर Click करना है।

Hindi Typing Software

Step-6:- अब आप को keyboard and Language Option मे जाने के बाद Change Keyboard Option पर Click करना है, इसके बाद आप कों Hindi Indic Input 3 Option को Select कर Apply करके OK कर देन है।

Hindi Typing Software

Step-7:- इस Step में आप को को keyboard and Language Option मे जाने के बाद Change Keyboard Option पर Click करना है, इसके बाद Language Bar पर जाकर Desktop in the taskbar Option को Select कर Apply करके OK कर देन है।

Hindi Typing Software

Step-8:-अब आप को अपने PC  के Taskbar में H/ En Language  Icon दिखयी देग, जहाँ  से आप Typing की Language  को  Hindi  या  English  मे change कर सकते हैं। Shift+ Alt Key को एक साथ दबा कर भी आप लैंग्वेज को चेंग कर सकते हैं.

hindi typing software free download

Hindi Typing Software For Windows 7 By Google

अब हम अपने दूसरे Best Hindi Typing Software For Windows के बारे में जानेंगे. यह Hindi Typing Software Google द्वारा उपलब्ध कराया जाता है. जिसे Google Hindi Input Tools कहते हैं. Google Hindi Input Tools को Download करने के लिए निचे एक रेड बटन दिया गया है. इस डाउनलोड बटन पर Click कर आप Google Hindi Input Tools को एकदम फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के आब आप को एक ज़िप फाइल मिलेगी जिसे एक्सट्रेक्ट कर लेना है. इसके बाद आप को उसके अन्दर एक फैले मिलेगी जिसे रन कर इनस्टॉल कर लेना है. इनस्टॉल करने के बाद आप Google Hindi Input Tools को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

How To Install Hindi Typing Software For Windows By Google

निचे दिए गए Tutorial Video की सहायता से आप Google Hindi Input Tools को अपने PC पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर भी आप इसे इनस्टॉल कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप को ऊपर दिए गए रेड बटन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही एक फाइल डाउनलोडहो जाएगी.
  • यह डाउनलोड फाइल Google Hindi Input Tools Software होगी.
  • फाइल डाउनलोड होने के बाद आप को उस पर राईट क्लिक करना होगा.
  • राईट क्लिक करने के बाद आप को Run as administrator का आप्शन मिलेगा.
  • Run as administrator पर क्लिक कर आप को सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होगा.
  • Google Hindi Input Tools, इनस्टॉल करने के बाद आप टास्क बार में दिए गए लैंग्वेज आप्शन से लैंग्वेज को बदल सकते हैं.
  • इस तरह से आप Google Hindi Input Tools की सहायता से आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.

How To Download Hindi Keyboard For PC

Microsoft Hindi Indic Input Tools या Google Hindi Input Tools को Download और Install कर आप अपने PC में Hindi Keyboard का उपयोग कर सकते हैं.

Which Is The Best Hindi Typing Master Software Free Download For Windows 7

Microsoft Hindi Indic Input Tools Or Google Hindi Input Tools Is The Best Hindi Typing Master Software Free Download For Windows 7

इसे भी पढ़ें:-

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग और कोर्स “Hindi Typing Software Free Download For Window 7”  ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

8 Comments

  1. Typing Hindi is now easy with Soumili’s hindi typing software. The best Hindi Typing Software for Windows 10 PC, Mac that comes with user friendly hindi keyboard layout to carry out daily DTP and Printing tasks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *