Harnaaz Kaur Sandhu Biography In Hindi Miss Universe 2021 India

Harnaaz Kaur Sandhu Biography In Hindi | Miss Universe 2021 India | Harnaaz Sandhu Age, Height, Weight, Qualification, Date Of Birth, Religion, Instagram ID, Wiki

Harnaaz Kaur Sandhu Biography In Hindi :-आज हम आपको इस आर्टिकल में भारतीय मॉडल के रूप में जानी जाने वाली हरनाज संधू जी के बायोग्राफी के बारे में चर्चा करेंगे हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप को हरनाज संधू के बारे में सारी जानकारी हासिल हो पाएगी और हम उम्मीद करेंगे कि आपको किसी भी प्रकार के कन्फ्यूजन नही राह जाएंगे।

हाल ही में हरनाज संधू मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने के कारण सुर्खियों में व मीडिया में काफी चर्चा का विषय बनी रहीं। इनका जन्म 3 मार्च 2000 को पंजाब के चंडीगढ़ के एक सिख परिवार  में हुआ था । हरनाज संधू की मां ने स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्य किया हुआ है इस प्रकार इन्होंने अपनी माता जी से काफी प्रेरणा लेने का काम किया। हरनाज संधू जी ने  लोगो के बीच जागरुकता फैलाने का काम किया है। अपने मिस दिवा कार्यकाल के दौरान, उन्होंने इज़राइल दूतावास और राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र, और खुशी (एनजीओ) के सहयोग से महिलाओं के लिए एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन करने का भी सौभाग्य इन्हें प्राप्त है।

Harnaaz Kaur Sandhu Age, Height, Weight, Qualification, Date Of Birth, Religion, Instagram ID,
Harnaaz Sandhu Age21 years
Harnaaz Sandhu Height1.76 m
Harnaaz Sandhu Weight58 kg Aprox
Harnaaz Sandhu Date Of Birth 3 March 2000
Harnaaz Sandhu QualificationSchool- Shivalik Public School, Chandigarh
College/University- Post Graduate Government College for Girls, Chandigarh
Educational Qualification- Bachelor of Information Technology
Harnaaz Sandhu ReligionSikh
Harnaaz Sandhu Instagram IDharnaazsandhu_03
Harnaaz Sandhu Zodiac Sign PIsces
Harnaaz Sandhu Eye Color Brown
Harnaaz Sandhu Hair Color Brown
Harnaaz Sandhu Titles1- Femina Miss India Punjab 2019
2- LIVA MISS DIVA UNIVERSE 2021

हरनाज कौर संधू केबारे में संक्षेप विवरण

  • नाम –       हरनाज़ कौर संधू
  • जन्म तारीख –    3 मार्च 2000
  • उम्र –               21 साल (साल 2021 )
  • जन्म स्थान –       चंडीगढ़, भारत
  • गृहनगर –           चंडीगढ़, भारत
  • शिक्षा –              सूचना प्रौद्योगिकी स्नातक
  • स्कूल –               शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़
  • विश्व विद्यालय –              गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़
  • टाइटल –         फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019
  • मिस दिवा –      विजेता मिस दिवा यूनिवर्स
  • राशि –                वृषभ राशि
  • लंबाई –               5 फीट 9 इंच
  • वजन –                53 किग्रा
  • आँखों का रंग –    भूरा
  • बालो का रंग –     भूरा
  • धर्म –                 सिख धर्म
  • नागरिकता –        भारतीय
  • पेशा –                 मॉडल
  • वैवाहिक स्थिति –   आविवाहित
  • प्रसिद्धि –             नाना मिस इंडिया पंजाब 2019
  • पसंदीदा अभिनेता  –  शाहरुख खान
  • पसंदीदा अभिनेत्री –    प्रियंका चोपड़ा
  • पसंदीदा गाना –        कैटी पेरी द्वारा ‘स्माइल’
  • पसंदीदा रंग –           सफ़ेद

हरनाज़ संधू मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018

हरनाज़ संधू जी का नाम मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया से के द्वारा चर्चा में आया था। ये कार्यक्रम का फाइनल मुंबई के मलाड में इनफिनिटी मॉल में किया गया । इसके फाइनल में टेरेंस लुईस , डब्बू रत्नानी और प्रोजेक्ट हेड – मैक्स इमर्जिंग स्टार, मार्क रॉबिन्सन भी उपस्थित रहे।

हरनाज़ संधू फेमिना मिसइंडिया 2019

भारत के मुंबई में सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता, जिसको फेमिना मिस इंडिया 2019 के नाम से जाना जाता है इसमें इन्होने भाग लिया था और इस प्रकार से फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 का खिताब भी जीता।

हरनाज़ संधू मिस दिवा 2021

हरनाज संधू को पहले टॉप 50 सेमीफाइनलिस्ट और बाद में टॉप 20 फाइनलिस्ट के रूप में पुष्टि किया गया। प्रतियोगिता के शुरुआती दिनों में उन्होंने मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब भी हासिल किया और मिस बीच बॉडी, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस फोटोजेनिक और मिस टैलेंटेड के लिए फाइनलिस्ट बनने की भी उपलब्धियां हासिल की।

हरनाज़ कौर संधू की शिक्षा

हरनाज़ की अपनी शुरूआती स्कूलिंग शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से हुई है उसके बाद आगे की पढाई पूरी करने के लिए उन्हें गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़ में दाखिला लेना पड़ा इस प्रकार उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

रनाज़ कौर संधू के करियर की शुरुआत

अपने करियर के शुरूआती दिनों में हरनाज संधू मॉडलिंग फैसन कार्यक्रमों में अक्सर भाग लिया करती थीं इसी कड़ी में उनका ध्यान पेजेंट की ओर गया। और इस प्रकार से ये पेजेंट्स में भाग लेने लगीं और इसी क्रम उन्हें मिस चंडीगढ़ 2017 और मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 जैसे खिताब जितने का मौका भी मिला। और वो टाइम्सफ्रेशफेस मिस चंडीगढ़ भी बनीं।

हरनाज़ संधू की उपलब्धियां

हरनाज संधू जी ने 2017 में मिस चंडीगढ़ 2017 का खिताब जीता व 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया इसी के साथ साथ उन्हें फेमिना मिस इंडिया पंजाब का उपलब्धि हासिल है और अब 2021 में वह मिस दिवा यूनिवर्स बनी हैं। यार दिया पु बरन व बाई जी कुट्टनगे जैसे पंजाबी फिल्मों में अभिनय भी किया हुआ है।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट और इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि हरनाज़ को अभिनय के साथ-साथ गायकी, डांस, योग, तैराकी, घुड़सवारी और खाना पकाने का बहुत शौक है मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का खिताब पाने से पहले इन्होंने टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ 2017 का खिताब अपने नाम किया था  2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब में  भी अपनी जीत दर्ज की थी और बाद में फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 के लिए इन्हें चुना गया। लेकिन सबसे बड़ी विडंबना की बात तो यह है कि फेमिना मिस इंडिया में खिताब को वह हासिल नहीं कर पाई।  30 सितंबर, 2021 को मुंबई में मिस डीवा 2021 में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाली  हरनाज़ भारत की मिस यूनिवर्स 2021 की उम्मीदवार बनीं और जीत हासिल  करके इस का ताज अपने सिर पर पहना। अब सभी भारतवासियों की नजर हरनाज संधू पर टिकी हुई है क्योंकि सभी को उम्मीद है कि वह इजराइल में हो रहे  मिस युनिवर्स 2021 के आयोजन में विश्व सुंदरी का ख़िताब हासिल करेंगी। 

रनाज़ कौर संधू से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQs.

हरनाज़ कौर संधू इतनी चर्चा में क्यों है ?

हरनाज़ कौर संधू वर्ष 2021 में मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत की तरफ़ से हिस्सा लेने के कारण सुर्खियों का हिस्सा बानी हुई हैं ।

इजराइल में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता की मेजबानी कौन करेगा?

इजराइल में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता की मेजबानी स्टीव हार्वे द्वारा की जाएगी और शो के आधिकारिक प्रसारक फॉक्स होंगे।

पेजेंट क्या होता है?

पेजेंट एक तरह का पब्लिक एंटरटेनमेंट कार्यक्रम होता है यहां पर लोग पुराने समय के कपड़ो को पहनकर लोगो को अपने प्रचीन पहनावे के द्वारा इतिहास को दिखाने का प्रयास करते हैं।

हरनाज कौर संधू की क्वालिफिकेशन क्या है?

हरनाज कौर संधू जी ने सूचना प्रौद्योगिकी से स्नातक किया हुआ है।

हरनाज कौर संधू की पसंद क्या है?

इनको विशेष रूप से अभिनय, गायन, नृत्य, योग, तैराकी, घुड़सवारी व कहना पकाने आदि का शौक है।

हरनाज सिंधु की उम्र क्या है।

जैसा कि आप जान चूके हैं कि हरनाज सिंधु का जन्म सन 2000 में हुआ है इस प्रकार से इनका उम्र 22 वर्ष है।

हर्नाज़ कौर संधू के बारे में यह भी पढ़ें

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Harnaaz Kaur Sandhu Biography In Hindi | Miss Universe 2021 India”  ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *