Hanuman Chalisa Hindi Lyrics In Hindi PDF Download

Hanuman Chalisa Hindi Lyrics In Hindi PDF Download

श्री हनुमान चालीसा पाठ

दोस्तों आपके स्नेह और प्रेम को देखते हुए आज मैं आप लोगों के लिए एक बहुत ही सुंदर टॉपिक लेकर के आया हूं. जी हां दोस्तों आज मैं आप लोगों के लिए श्री हनुमान चालीसा श्री हनुमान चालीसा का पाठ लेकर के आया हूं. हनुमान चालीसा हिंदू धर्म में एक बहुत ही प्रमुख पाठ है. अगर आप अपने जीवन में सुख शांति और समृद्धि की तलाश में हैं तो आपको हनुमान चालीसा का पाठ बहुत ही सहायता कर सकता है. ऐसी मान्यता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से बुरी ताकत खत्म हो जाती है और आपके जीवन में एक नई ऊर्जा का प्रवाह होता है. इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट में Hanuman Chalisa Hindi Lyrics In Hindi PDF Download करने के लिए लाए हैं.

Shree Hanuman Chalisa Lyrics In Hindi Image Download

दोहा

श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि ।
बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ॥
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार ।
बल बुधि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार ॥

चौपाई


जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥१॥


राम दूत अतुलित बल धामा
अंजनि पुत्र पवनसुत नामा॥२॥


महाबीर बिक्रम बजरंगी
कुमति निवार सुमति के संगी॥३॥


कंचन बरन बिराज सुबेसा
कानन कुंडल कुँचित केसा॥४॥

हाथ बज्र अरु ध्वजा बिराजे
काँधे मूँज जनेऊ साजे॥५॥


शंकर सुवन केसरी नंदन
तेज प्रताप महा जगवंदन॥६॥


विद्यावान गुनी अति चातुर
राम काज करिबे को आतुर॥७॥


प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया
राम लखन सीता मनबसिया॥८॥


सूक्ष्म रूप धरि सियहि दिखावा
विकट रूप धरि लंक जरावा॥९॥


भीम रूप धरि असुर सँहारे
रामचंद्र के काज सवाँरे॥१०॥


लाय सजीवन लखन जियाए
श्री रघुबीर हरषि उर लाए॥११॥


रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई
तुम मम प्रिय भरत-हि सम भाई॥१२॥


सहस बदन तुम्हरो जस गावै
अस कहि श्रीपति कंठ लगावै॥१३॥


सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा
नारद सारद सहित अहीसा॥१४॥


जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते
कवि कोविद कहि सके कहाँ ते॥१५॥


तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा
राम मिलाय राज पद दीन्हा॥१६॥


तुम्हरो मंत्र बिभीषण माना
लंकेश्वर भये सब जग जाना॥१७॥


जुग सहस्त्र जोजन पर भानू
लिल्यो ताहि मधुर फ़ल जानू॥१८॥


प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माही
जलधि लाँघि गए अचरज नाही॥१९॥


दुर्गम काज जगत के जेते
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते॥२०॥


राम दुआरे तुम रखवारे
होत ना आज्ञा बिनु पैसारे॥२१॥


सब सुख लहैं तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहु को डरना॥२२॥


आपन तेज सम्हारो आपै
तीनों लोक हाँक तै कापै॥२३॥


भूत पिशाच निकट नहि आवै
महावीर जब नाम सुनावै॥२४॥


नासै रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत बीरा॥२५॥


संकट तै हनुमान छुडावै
मन क्रम वचन ध्यान जो लावै॥२६॥


सब पर राम तपस्वी राजा
तिनके काज सकल तुम साजा॥२७॥


और मनोरथ जो कोई लावै
सोई अमित जीवन फल पावै॥२८॥


जुग सहस्त्र जोजन पर भानू
लिल्यो ताहि मधुर फ़ल जानू॥१८॥


प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माही
जलधि लाँघि गए अचरज नाही॥१९॥


दुर्गम काज जगत के जेते
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते॥२०॥


राम दुआरे तुम रखवारे
होत ना आज्ञा बिनु पैसारे॥२१॥


सब सुख लहैं तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहु को डरना॥२२॥


आपन तेज सम्हारो आपै
तीनों लोक हाँक तै कापै॥२३॥


भूत पिशाच निकट नहि आवै
महावीर जब नाम सुनावै॥२४॥


नासै रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत बीरा॥२५॥

संकट तै हनुमान छुडावै
मन क्रम वचन ध्यान जो लावै॥२६॥


सब पर राम तपस्वी राजा
तिनके काज सकल तुम साजा॥२७॥


और मनोरथ जो कोई लावै
सोई अमित जीवन फल पावै॥२८॥


चारों जुग परताप तुम्हारा
है परसिद्ध जगत उजियारा॥२९॥


साधु संत के तुम रखवारे
असुर निकंदन राम दुलारे॥३०॥


अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता
अस बर दीन जानकी माता॥३१॥


राम रसायन तुम्हरे पासा
सदा रहो रघुपति के दासा॥३२॥


तुम्हरे भजन राम को पावै
जनम जनम के दुख बिसरावै॥३३॥


अंतकाल रघुवरपुर जाई
जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई॥३४॥

और देवता चित्त ना धरई
हनुमत सेई सर्व सुख करई॥३५॥


संकट कटै मिटै सब पीरा
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥३६॥


जै जै जै हनुमान गुसाईँ
कृपा करहु गुरु देव की नाई॥३७॥

जो सत बार पाठ कर कोई
छूटहि बंदि महा सुख होई॥३८॥


जो यह पढ़े हनुमान चालीसा
होय सिद्ध साखी गौरीसा॥३९॥

तुलसीदास सदा हरि चेरा
कीजै नाथ हृदय मह डेरा॥४०॥

दोहा
पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप॥

Hanuman Chalisa Hindi Lyrics In Hindi Image Download

Hanuman Chalisa Images In Hindi 1
Hanuman Chalisa Hindi Lyrics In Hindi Image Download
Hanuman Chalisa Hindi Lyrics In Hindi Image Download
Hanuman Chalisa Images In Hindi 4
Hanuman Chalisa Images In Hindi 4

Hanuman Chalisa Hindi Lyrics In Hindi PDF Download

दोस्तों अपने से बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं लेकिन उनके पास में हनुमान चालीसा का पाठ उपलब्ध नहीं होता है. आज हम आपकी इसी जरूरत को देखते हुए हनुमान चालीसा पाठ की इमेज और पीडीएफ लेकर आए हैं. आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के माध्यम से इमेज और पीडीएफ डाउनलोड कर अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं. आप चाहे तो इसका प्रिंटआउट लेकर अपने घर में बनाए गए मंदिर के स्थान पर चिपका सकते हैं जिससे आप हर दिन आसानी के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर सकें. तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के माध्यम से Hanuman Chalisa Hindi Lyrics In Hindi PDF Download एकदम फ्री कर सकते हैं.

हनुमान चालीसा पाठ करने की विधि

दोस्तों अगर आप हनुमान चालीसा के पाठ से फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए नियम के आधार पर इसका पाठ करना चाहिए.

  • सबसे पहले व्यक्ति को स्नान करके शुद्ध हो जाना चाहिए और पूर्व दिशा की ओर मुख कर आसन पर बैठना चाहिए.
  • इस स्थिति में यदि आपके सामने हनुमान जी का चित्र हो तो बहुत ही उत्तम होगा.
  • यदि आपके सामने हनुमान जी का चित्र ना हो तो अपनी आंखें बंद कर उनके चित्र को स्मरण करें.
  • हनुमान चालीसा का पाठ करते समय हाथ में चावल, पुष्प, दूर्वा लेना उत्तम माना जाता है.
  • हनुमान चालीसा का पाठ करते समय अपने मन को शान और स्थिर रखना चाहिए.
  • मन से घृणा और द्वेष को निकाल देना चाहिए.
  • मंगलवार को हनुमान जी का दिन कहा जाता है अगर आप इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आपको अत्यधिक लाभ की प्राप्ति होगी.
  • इस तरह से यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो निश्चित ही आपको सुख शांति और समृद्धि प्राप्त होगी,

हनुमान चालीसा के लाभ

  • हनुमान चालीसा का निरंतर पाठ करने से हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहती है. जिससे जीवन में आने वाले संकट से आपकी रक्षा होती हैं.
  • निरंतर हनुमान चालीसा का पाठ करने से नकारात्मक शक्तियां खत्म हो जाती है और आपके मन से भी खत्म हो जाता है.
  • हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं.
  • चालीसा का पाठ करने से नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
  • हनुमान चालीसा का घर में नियमित पाठ करने से धन में वृद्धि और घर में सुख और शांति की वृद्धि होती है.

भगवान का नाम लेना सदैव ही लाभकारी होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए एक छोटी सी प्रस्तुति दी है. हनुमान चालीसा पाठ पीडीएफ में बनाने के लिए हमने यथासंभव शुद्ध वर्तनी का पूरा ध्यान रखा है. इस प्रस्तुति में यदि मेरी तरफ से कोई त्रुटि हो तो मुझे अवश्य ही बताएं. मैं उस त्रुटि को सुधारने का पूरा प्रयास करूंगा.

हनुमान चालीसा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q.1. हनुमान चालीसा की उत्पत्ति कब हुई?

हिंदी के महाकवि तुलसीदास ने 16 वीं शताब्दी में हनुमान चालीसा की रचना की थी.

Q.2. हनुमान चालीसा कैसे पढ़ा जाता है?

हनुमान चालीसा को मंगलवार या शनिवार से शुरू करना चाहिए और 40 दिन तक नियमित पाठ करना चाहिए. हनुमान जी की फोटो या मूर्ति को पूर्व या दक्षिण दिशा में रखकर इसी ओर मुंह कर हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए. प्रातः काल सूर्योदय के पहले अगर ऑफिस का पाठ करते हैं तो अच्छा माना जाता है.

Q.3. हनुमान चालीसा पढ़ने से क्या होता है?

चालीसा पढ़ने से नकारात्मक शक्तियों का विनाश होता है और आपके मन में सकारात्मक शक्तियां उत्पन्न होती है जिससे आपके बहुत सारे काम बनने शुरू हो जाते हैं. संकट के समय हनुमान चालीसा पढ़ने से विपत्ति का विनाश हो जाता है.

Q.4. हनुमान चालीसा पढ़ते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

हनुमान चालीसा का पाठ हमेशा स्वच्छ और शुद्ध होकर ही करना चाहिए. हनुमान चालीसा करते समय इस आसन पर आप बैठे हैं वह लाल रंग का होना चाहिए या उस पर लाल रंग का कपड़ा होना चाहिए. आप जिस स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं वह स्थान भी साफ और स्वच्छ होना चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करते समय आपके सामने हनुमान जी की मूर्ति या फोटो होनी चाहिए.

Q.5. हनुमान चालीसा कितनी बार पढ़ने से सिद्ध होता है?

108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से सिद्ध होता है. साथ ही आपको चना या रेवड़ी को हर एक बार हनुमान जी को समर्पित करना है. या आप 21 दिन लगातार हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो 21 मंगलवार लगातारआपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

Q.6. 108 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से क्या होता है?

108 बार हनुमान चालीसा पढ़ने से सभी तरह के रोग, कष्ट मिट जाते हैं.  नकारात्मकता दूर हो जाती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है.

Q.7. हनुमान चालीसा कितने टाइम ( किस समय ) पढ़ना चाहिए?

हनुमान चालीसा का पाठ प्रातः 4:00 बजे करना चाहिए. कम से कम आप को सूर्योदय के पहले हनुमान चालीसा का पाठ कर लेना चाहिए. यह सबसे अच्छा समय माना जाता है हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए.

यह भी पढ़ें

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Hanuman Chalisa Hindi Lyrics In Hindi PDF Download″ ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *