Free Online Web Designing Course In Hindi
Free Online Web Designing Course In Hindi

Free Online Web Designing Course In Hindi

आज के बतालते माहौल को देखते हुए हर कोई ऑनलाइन की तरफ जा रहा है. किसी भी ऑनलाइन काम की शुरुआत के लिए आप को अपनी एक ऑनलाइन पहचान बनानी होती है. इसी पहचान को आप वेबसाइट भी कह सकते है. आप लोगों के लगाव और प्यार को देखते हुए आज हम आप के लिए एक बहुत ही शानदार कोर्स एकदम फ्री ले कर आयें हैं. जी हाँ आप ने सही सुना एकदम फ्री . इस कोर्स का नाम है Free Online Web Designing Course In Hindi. इस कोर्स की एक और खास बात यह है की ये फ्री होने के साथ साथ हिंदी में है. जिसे आप आसानी से समझ और सीख सकते है. 

क्या आप जानते है आप को इस कोर्स को सीखने के लिए किसी भी कोडिंग को सीखने की ज़रूरत नहीं होगी. बस आप को इस कोर्स Free Online Web Designing Course In Hindi को ज्वाइन करना होगा. 

कैसे सीखेंगे Free Online Web Designing Course In Hindi

चलिए अब हम बात करते हैं की कैसे आप वेबसाइट डिज़ाइन सीखेंगे. इस कोर्स में हम WordPress के माध्यम से Website बनाना सीखेंगे. आब आप सोच रहेंगे होंगे की ये WordPress क्या है ? WordPress एक Free Open Source Software है. इसे आप किसी  यूज़ करने के लिए आप को घबराना नहीं है. यह आप के नार्मल PC या Laptop ऑनलाइन वर्क कर सकता है. अगर आप इस फील्ड में एकदम नए है तो मै आप को एकदम आसान भासा में समझाता हूँ. जब आप कोई वेबसाइट बनायेगे तो उसके लिए आप को एक Domain or Hosting लेना होता है. Hosting आप को C Panel देती है. आप इसे सर्वर का एक्सेस भी बोल सकते हैं. जहा पर वेबसाइट का डाटा स्टोर होता है. वही पर WordPress को भी ऑनलाइन इनस्टॉल किया जाता है. 

WordPress कैसे काम करता है ?

WordPress को समझाने के लिए हम एक उदहारण का स्तेमाल करते हैं. समझिये WordPress आप का Android Phone है. जब आप को अपने Phone में किसी फीचर्स की ज़रूरत पढ़ती है तो आप क्या करते हैं. आप उससे रिलेटेड कोई ऐप इनस्टॉल करते हैं. ऐप की जगह WordPress में प्लागिंस होते हैं. जिसे इंस्टाल कर आप अपने वेबसाइट पर कोई भी फंक्शन लगा सकते हैं. वेबसाइट की डिजाईन के लिए आप Template और Theme को इनस्टॉल कर सकते हैं.  इसं सब का मतलब ये हुआ की आप को कुछ डिज़ाइन करना नहीं है. बस जो फीचर्स चाहिए उसका प्लगिन इनस्टॉल करना है. तो इस तरह से आप बिना कोडिंग के वेबसाइट बना सकते है.

क्या क्या सीखेंगी इस कोर्स में आप.

  1. किसी भी तरह की Website डिजाईन WordPress के द्वारा आसन हिंदी भाषा में.
  2. Blog या News Website बनाना.
  3. Blog के लिए Keyword रिसर्च करना.
  4. SEO कैसे करना है.
  5. Google Ads, Facebook  Ads, के लिए landing Page बनाना.
  6. Free Banner डिज़ाइन करना वो भी बिना किसी Software के.
  7. अपना कोई भी Course Online लांच करना.
  8. Payment Gateway लगाना.
  9. प्राइवेट Telegram Group के माध्यम से ऑनलाइन हेल्प. 
  10. इस कोर्स का लाइफ टाइम एक्सेस.
Note- निचे दिये गए लिंक के माध्यम से यह कोर्स आप को एकदम फ्री मिलेगा.

Modules of This Free Web Designing Course

Course Module Part-1
Course Module Part-2

कैसे ज्वाइन करे इस कोर्स को ?

इस कोर्स को ज्वाइन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर आप को क्लिक करना है. वहां से आप कोर्स को ज्वाइन कर सकते है. जैसे है आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करेंगे . आप के सामने एक फॉर्म ओपन होगा. वहां पर आप को अपनी जानकारी भर कर कोर्स को ज्वाइन करना है. 

कोर्स सीओ ज्वाइन करने के बाद आप कभी भी www.hindisabha.com पर login आप्शन से के वीडियोस देख सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें:-

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग और कोर्स “Free Online Web Designing Course In Hindi”  ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *