Best Rooftop Solar Panels For Home and Office in India

Best Rooftop Solar Panels For Home and Office in India | घर की छत पर लगवाएं सोलर पैनल और 6000 रुपये तक की बिजली बचाए हर महीने |

इस पोस्ट में हम आपको Best Rooftop Solar Panels For Home and Office in India के बारे में बताने वाले हैं हम आपको बताएंगे कि Rooftop Solar System क्या है? यह कैसे काम करता है? और इसको लगवाने के लिए आप किस तरीके से सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं ? Rooftop Solar Panels को अपने घर या ऑफिस की छत पर लगाकर महीने का बहुत सारा बिजली का बिल बचा सकते हैं. आपके सामने सबसे बड़ी समस्या यह आती है, कि कैसे आप अपने घर या ऑफिस की छत पर Rooftop Solar Panels System लगवाएं. कितने किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम आपके लिए उपयोगी होगा यह भी आप इस पोस्ट में जानेंगे. चलिए अब हम अपनी पोस्ट ” Best Rooftop Solar Panels For Home and Office in India ” में आगे बढ़ते हैं.

दोस्तों भारत में ऐसे बहुत से इलाके हैं जहां पर आज भी बिजली की किल्लत है. वहां अभी तक भी बिजली संसाधनों की व्यवस्था नहीं हो पाई है. वहीं भारत के कुछ ऐसे इलाके भी है जहां पर अधिक मात्रा में सूर्य की किरणें पडती है. यदि आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं, तो भी Rooftop Solar System आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. यदि कम खर्च के अंदर बिजली उत्पन्न करना है तो सोलर पैनल लगवाना आपके लिए कहीं ना कहीं फायदेमंद रहने वाला है. इसका सबसे बड़ा फायदा एक और है कि इससे पर्यावरण को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता है.

What Is Rooftop Solar System | रूफटॉप सोलर सिस्टम क्या है

Rooftop Solar System का मतलब है कि,अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा कर अपने घर में ही बिजली पैदा करना. Rooftop Solar System सोलर पैनल की ऐसी व्यवस्था है जो, आपके घर की छत पर सोलर पैनल की सहायता से बिजली पैदा करता है. जब सूर्य की किरणें सोलर पैनल पर पड़ती है तो, सोलर पैनल इन किरणों को बिजली में बदल देता है. सोलर पैनल लगवाने में कोई ज्यादा खर्चा नहीं होता है,  साथ ही इससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. Rooftop Solar Panels System के माध्यम से आप अपने घर में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था कर सकते हैं.

How Solar Rooftop Works (रूफटॉप सोलर पैनल काम कैसे करता है)

जब सोलर पैनल पर सूर्य की किरणों के द्वारा उत्पन्न फोटोन  सोलर पैनल पर लगे फोटोवॉल्टिक सेल पर पडते हैं तो फोटोवॉल्टिक प्रभाव के चलते सूर्य की किरणें DC Current तार में प्रवाहित करती हैं। जब यह DC Current इनवर्टर तक पहुंचता है तो वह इसको AC Current में परिवर्तित कर देता है और AC Current को ही हम विद्युत ऊर्जा के रूप में घरों में इस्तेमाल करते हैं। इस तरह से हमारे घरों में लगा Rooftop Solar System हमें बिना किसी रूकावट के बिजली प्रदान करता है.

How Solar Rooftop Works.jpg

Rooftop Solar Panel Cost For Home and Office in India (रूफटॉप सोलर पैनल कितने का आता है)

दोस्तों इतना जानने के बाद आपका मन भी हो रहा होगा कि आप अपने घर या ऑफिस की छत पर Rooftop Solar System लगवाएं. ऐसे में आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की, Rooftop Solar System कितने का लगता है. आप भी अपनी घर या ऑफिस के बिजली का बिल भरकर परेशान हो चुके है क्योंकि सालाना बिल लाखो रुपये का हो जाता है जिसे एक मिडल फैमिली के लोगो के लिए मुश्किल हो जाता है। 

 सोलर पैनल आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है जिसका एक बार इन्वेस्टमेंट है और आपको जिंदगी भर कोई भी पैसा खर्च नहीं करना नहीं पड़ता है. आप कोई सोलर पैनल खरीदते हैं तो कम से कम 25 साल की तो उसकी गॉरन्टी होती है इसका कोई भी मेंटेनेंस वगैरह नहीं होता है लेकिन आपको 10 साल के बाद एक बार बैटरी को चेंज करवाना रहता है जो कोई ज्यादा पैसों की नहीं आती है। यदि आप घर या ऑफिस के लिए सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आपको कम से कम एक से डेढ़ लाख रुपए की आवश्यकता होती है। लेकिन सब्सिडी मिलने के बाद आपको कम पैसे लगाने पड़ते हैं. आपको सब्सिडी कैसे मिलेगी इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

Rooftop Solar Panel Price– बताना चाहूंगा कि 1KW Solar System से प्रतिदि औसत 5 Units बिजली पैदा करता है, आप 1KW Solar System से लगभग 3 पंखे, 3-4 लाइट, 1 फ्रिज, 1 टीवी, 1 लैपटॉप 3 से 4 घंटे बिना किसी रूकावट के चला सकते हैं. अलग-अलग प्रकार के सोलर सिस्टम की अलग-अलग होती है.

System TypesPrice (Inclusive All Charges)
Off Grid Solar System₹ 96,000
On Grid Solar System₹ 60,000
Hybrid Solar System₹ 1,05,000 

Rooftop Solar Panel Calculator

रूफटॉप सोलर पैनल सिस्टम लगवाने से पहले हमारे मन में एक सवाल आता है कि हमें कितने वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए. हमारे घर या ऑफिस की आवश्यकता अनुसार कौन सा सोलर सिस्टम उपयोगी होगा. जो कि हमें बिना रुकावट और दिक्कत के बिजली उपलब्ध करा सके. इसका सबसे आसान तरीका है आप अपने घर की खपत के अनुसार यह आकलन कर सकते हैं कि आपको कितने वाट का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए. यह सारी कैलकुलेशन आप भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर यह कैलकुलेशन बहुत ही आसानी से कर पाएंगे

Top Rooftop Solar Companies In India

दोस्तों अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि, कौन सी कंपनी का सोलर पैनल सिस्टम लगवाएं. मार्केट में बहुत सारी सोलर पैनल की कंपनियां उपलब्ध है. आपको बताना चाहूंगा कि मार्केट में जो भी कंपनियां काम कर रही हो वह सभी काफी बड़ी और अच्छी कंपनी है. सोलर पैनल सिस्टम में ऐसी कोई भी कंपनियां नहीं है जो छोटे लेवल पर काम कर रही हों. लेकिन आज हम आपको टॉप कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं जो कम पैसों के अंदर आपको अच्छी क्वालिटी का सोलर पैनल प्रोवाइड करते हैं। इन पैनल के अंदर आपको उच्च क्षमता की बिजली उत्पन्न करने क्षमता मौजूद होती हैं। 

  1. Tata Power Solar:- दोस्तों TATA को ऐसा कोई नहीं है जो नहीं जानता. TATA के प्रोडक्ट काफी अच्छी क्वालिटी वाले होते हैं. सोलर प्रोडक्ट बनाने वाली काफी पुरानी कंपनियों में से एक है. Tata Power Solar, सोलर मॉडल, सोलर सेल और अन्य सोलर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है.
  2. Waree Anergy:-यह कंपनी इंडिया की सबसे अच्छी कंपनी मानी जाती है जो वर्तमान समय में सूरत गुजरात के अंदर कार्यरत हैं काफी लोगों का विश्वास इस  कंपनी के साथ बना हुआ है। यह कंपनी EPC Services, Project Development, Roofto Solar Solution, Solar Water Pump आज बहुत कुछ उपलब्ध कराती है.
  3. Loom Solar:-दोस्तों जब आप इंडिया में सोलर कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं और Loom Solar का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. इस कंपनी की शुरुआत 2018 मैं हुई थी, और ये काफी तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक है. इस कंपनी के पास 10 Watts से लेकर 450 Watts तक सोलर पैनल की विशाल रेंज है. यदि आप सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आपको इस कंपनी के बारे में एक बार जरूर सोचना चाहिए.
  4. Vikram Solar:-  इस कंपनी का सोलर पैनल आपको कम प्राइस के अंदर उच्च गुणवत्ता में मिलता है विक्रम सोलर पैनल के साथ लाखों की तादाद में लोग जुड़े हुए हैं जो यह दिखाता है कि यह कंपनी कितनी ट्रस्टेड कंपनी है। यह कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले PV Module और EPC Solutions उपलब्ध कराने वाली कंपनी है. इस कंपनी को उच्च गुणवत्ता के सोलर पावर प्लांट लगाने में भी महारत हासिल है.
  5. Indosolar:– यह इंडिया की प्रीमियम मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है इसमें आपको हाई क्वालिटी सेल्स और मॉडल के साथ सोलर पैनल मिल जाएंगे जो कम लागत के अंदर उच्च दक्षता की बिजली उत्पन्न करने में सहायक होते है। यह इंडिया की विशाल PV Cell मैन्युफैक्चर कंपनी.

Rooftop Solar Panel Subsidy In India

आप में से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिन्हें लगता होगा सोलर पैनल लगवाना काफी खर्चीला काम है. आपको बताना चाहूंगा बेशक सोलर पैनल लगवाना हमें शुरू में महंगा जरूर पड़ता है, लेकिन जैसे-जैसे इससे बिजली हमें मिलती जाती है, वैसे वैसे यह हमें सस्ता पढ़ने लगता है. और एक समय ऐसा आता है कि सोलर पैनल हमें मुफ्त में बिजली दे रहा होता है. ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए भारत की केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती हैं. इन योजनाओं के माध्यम से सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के लिए सब्सिडी भी मिलती है. यह सब्सिडी लगभग 25% से 75% तक होती है. सब्सिडी मिलने से सोलर पैनल की कॉस्ट बहुत ही कम हो जाती है. तो आइए अब हम अलग अलग रहा है की सोलर पैनल सब्सिडी योजना के बारे में जानते हैं.

Rooftop Solar Panel Subsidy In Gujarat

गुजरात के उर्जा मंत्री ने दो लाख से अधिक परिवारों को रूफटॉप सोलर पैनल योजना का लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। इसकी सहायता से पिछड़े वर्ग के इलाकों में लोग अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल स्थापित करवा सकते हैं इसके लिए सरकार द्वारा 25% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। गुजरात सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सब्सिडी की जानकारी के लिए आप Gujarat Energy Development Agency (GEDA) की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Rooftop Solar Panel Subsidy In Maharashtra

महाराष्ट्र के अंदर रूफटॉप सोलर पैनल सब्सिडी की देखरेख की जिम्मेदारी Maharashtra Energy Development Agency (MEDA) की है वर्तमान समय में महाराष्ट्र में सौर ऊर्जा की छमता रूफटॉप सोलर के लिए लगभग 230 मेगावाट के आसपास है। 3 किलो वाट के आसपास के सोलर पैनल के लिए लगभग 35 से 40% तक सब्सिडी दी जाती है। 

Rooftop Solar Panel Subsidy In Bihar

बिहार राज्य में बढ़ते विकास के चलते सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसके चलते वहां पर घरों की छतों पर पैनल लगवाने पर 20 से लेकर 30% तक की सब्सिडी दी जा रही है। बिहार सरकार ने Renewable Energy को बढ़ावा देने के लिए Bihar Renewable Energy Development Agency (BREDA) को दे रखा है. यदि आप बिकार में चलने वाली सोलर पैनल सब्सिडी स्कीम की नयी नयी जानकारी पाना चाहते है तो Bihar Renewable Energy Development Agency (BREDA) की Official Website पर विज़िट कर सकते है.

Rooftop Solar Panel Subsidy In Madhya Pradesh MP

मध्य प्रदेश के अंदर 3 किलो वाट तक के सोलर पैनल के लिए 40% सब्सिडी दी जा रही है वहीं 3 से लेकर 10 किलो वाट के सोलर पैनल के लिए 20% की सब्सिडी यदि आप 10 किलोवाट से अधिक का सोलर पैनल खरीदते हैं तो उसमें आपको कोई भी सब्सिडी नहीं मिलती है। मध्य प्रदेश सर्कार ने Madhya Pradesh Vikas Nigam Limited को सोलर उर्जा को बढ़ावा देना का काम दे रखा है. यदि आप मध्य प्रदेश की सोलर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Madhya Pradesh Vikas Nigam Limited की अधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते है.

Rooftop Solar Panel Subsidy In Uttar Pradesh UP

उत्तर प्रदेश सरकार आने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश का रुख बदल के लिए हर घर बिजली पहुँचाने का संकल्प लिया है. इसलिए सोलर पैनल पर भी ध्यान केंद्रित किया है और इसके लिए सब्सिडी देने पर जोर दिया है. जिसके तहत प्रति किलो वाट के ऊपर 10,000 से लेकर 15000 तक की सब्सिडी दिए जाने की घोषणा की गई है।. उत्तर प्रदेश सर्कार की योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए Uttar Pradesh New & Renewable Energy Development Agency (UPNEDA) की अधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते है.

How To Apply For Solar Rooftop Subsidy in India (रूफटॉप सोलर पैनल की सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें)

यदि आप अपने घर या ऑफिस की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा, की कैसे रूफटॉप सोलर पैनल की सब्सिडी का लाभ लिया जा सकता है. रूफटॉप सोलर पैनल सब्सिडी का लाभ लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. बस आपको नीचे दिए गए इस चीज को फॉलो करना है, और राज्य सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से रूफटॉप सोलर पैनल सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो चलिए आप हम एक एक कर पूरे स्टेप को जानते हैं कैसे रूफटॉप सोलर पैनल की सब्सिडी के लिए अप्लाई करें.

  • सबसे पहले आपको भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट www.solarrooftop.gov.in पर जाना होगा.
  • वहां पर आपको Apply for Solar Rooftop का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • वहां पर आपको भारत के सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देगी.
  • अब आप जिस भी राज्य से बिलॉन्ग करते हैं आपको वह चुनाव कर लेना है। 
  • हर राज्य के सामने उस राज्य की सोलर सिस्टम के लिए अप्लाई करने की ऑफिशियल लिंक दी हुई होगी.
  • आपको अपनी राज्य के रूफटॉप सोलर सिस्टम वाली लिंक पर क्लिक कर अप्लाई करना है.
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक फॉर्म मिल जाएगा जिसमें आपको संपूर्ण जानकारी भर देनी है उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है। 
  • इस तरह से आप रूफटॉप सोलर सिस्टम की सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

How To Clean Rooftop Solar Panels (रूफटॉप सोलर पैनल को साफ कैसे करें)

वैसे तो सोलर पैनल की वारंटी 25 साल की आती है लेकिन आपको कुछ मेंटेनेंस भी रखना पड़ता है आपको समय-समय पर सोलर पैनल लगी मिट्टी को साफ करना रहता है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको किस तरीके से रूफटॉप सोलर पैनल को साफ करना चाहिए। 

  •  सबसे पहले आपको एक छोटी बाल्टी के अंदर पानी लेना है और धीरे-धीरे करके पूरे सोलर पैनल के ऊपर पानी का छिड़काव करना है। 
  •  इसके बाद उसके ऊपर कुछ ऐसी चीजें रह जाती है जो पानी से साफ नहीं होती है तो आपको एक कपड़ा लेना है और पूरे सोलर पैनल को कपड़े की मदद से अच्छी तरीके से साफ कर लेना है। 
  •  अगर यह तरीका अब 10 से 15 दिन के अंदर इस्तेमाल करते हैं तो आपके सोलर पैनल अच्छी बिजली उत्पन्न करेंगे और उनका मेंटेनेंस भी सही रहेगा। 
  • आजकल बहुत सारी कंपनियों ने ऑटोमेटिक क्लीनिंग सिस्टम भी तैयार किया है. जो कि आपके रूफटॉप सोलर पैनल के साथ ही इंस्टॉल कर दिया जाता है. बस इसके लिए आपको एक स्विच ऑन करने की जरूरत होती है और आपके सारे सोलर पैनल पंप और इस पर के माध्यम से साफ कर दिए जाते हैं.
  • आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-

दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Best Rooftop Solar Panels For Home and Office in India” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *