How To Download COVID-19 Vaccine Certificate PDF Online With Beneficiary ID or Aadhar Number- जैसा कि आप सभी जानते हैं आज दिनांक 21 June 2021 को योग दिवस के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में COVID-19 Vaccine लगाने का इस पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन बहुत सारे लोगों ने COVID-19 Vaccine लगभग ही गया होगा. आशा करता हूं आपने भी COVID-19 Vaccine अब तक लगवा लिया होगा. अगर आपने इस पोस्ट को पढ़ने तक COVID-19 Vaccine नहीं लगाया है. तो मेरी आपसे विनम्र अपील है कि आप अपने नजदीकी COVID-19 Vaccine सेंटर में जाकर COVID-19 Vaccine अवश्य लगवाएं. आज इस पोस्ट में हम आपको यह भी बताएंगे कि कैसे आप COVID-19 Vaccine Certificate PDF Online Download कर सकते हैं. क्योंकि आने वाले समय में COVID-19 Vaccine Certificate आपको बहुत ही काम आने वाला है.
How To Download COVID-19 Vaccine Certificate PDF Online With Beneficiary ID, Mobile Number or Aadhar Number
दोस्तों आपको बताना चाहूंगा कि अगर आपने COVID-19 Vaccine कि कम से कम एक डोज़ लगवा ली है. तो आप COVID-19 Vaccine Certificate Download कर सकते हैं. COVID-19 Vaccine Certificate प्राप्त करने की सबसे जरूरी और एकमात्र शर्त यह है कि आप को कम से कम COVID-19 Vaccine डोज़ लग चुकी हो. आप बिना COVID-19 Vaccine डोज़ लगे COVID-19 Vaccine Certificate नहीं प्राप्त कर सकते हैं. अगर आपने COVID-19 Vaccine कि कम से कम एक डोज़ लगवा ली है. तू नीचे बताए गए किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल कर COVID-19 Vaccine Certificate PDF Online Download आसानी से कर सकते.
Download COVID-19 Vaccine Certificate PDF Online From Covin Portal
COVID-19 Vaccine Certificate PDF Online Download करने का पहला और सबसे आसान तरीका Covin Portal–www.cowin.gov.in हैं. आप Covin Portal–www.cowin.gov.in के माध्यम से सिर्फ अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर आसानी से COVID-19 Vaccine Certificate PDF Online Download कर सकते हैं. COVID-19 Vaccine Certificate PDF Online Download के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत ही आसानी से Vaccine Certificate PDF Online Download कर पाएंगे.
- सबसे पहले आपको Covin Portal–www.cowin.gov.in पोर्टल पर जाना होगा.
- Covin Portal–www.cowin.gov.in पर आपको लेफ्ट साइड ऊपर Sign In Yourself ऑप्शन दिखाई देगा.
- अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगा वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है. आपको वही मोबाइल नंबर एंटर करना है जिससे आपने वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किया था.
- मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद GET OTP पर क्लिक करना है.
- आपके मोबाइल पर एक OTP आ जाएगा. अब आपको OTP डाल कर वेरीफाई करना होगा.
- अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी जहां पर डोज़ की डिटेल दी होगी.
- डोज़ की डिटेल के सामने ही आपको सर्टिफिकेट का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर आप आसानी से अपना Vaccine Certificate PDF Online Download कर पाएंगे.
Download COVID-19 Vaccine Certificate PDF Online From Aarogya Setu App
COVID-19 Vaccine Certificate को ऑनलाइन डाउनलोड करने का एक दूसरा आसान तरीका Aarogya Setu App है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Aarogya Setu App इंस्टॉल करना होगा. आरोग्य सेतु एप पर अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए भी आपको वही मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. जिसके द्वारा आपने ने वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुक करते समय किया था. अब आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर Aarogya Setu App के माध्यम से COVID-19 Vaccine Certificate PDF डाउनलोड कर पाएंगे.
- जैसे ही आप अपने मोबाइल पर Aarogya Setu App इंस्टॉल कर ओपन करेंगे आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे. Install- Aarogya Setu App
- इन सवालों के जवाब को सेलेक्ट कर आपको ऊपर क्लिक करते जाना है.
- अब आपको Aarogya Setu App के लेफ्ट साइड मैं ऊपर CoWIN ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आपको जूस करना है.
- CoWIN ऑप्शन पर जाते ही 3rd ऑप्शन Vaccination Certificate दिखाई देगा जिसे आप को ओपन करना है.
- अब आपके सामने जो इंटरफ़ेस ओपन होगा वहां पर आपको 13/14 Digit का Beneficiary Reference ID एंटर करना है.
- Beneficiary Reference ID एंटर करने के बाद आपको Get Certificate पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक qr-code ओपन हो जाएगा जिसके नीचे Download PDF का ऑप्शन दिया होगा.
- Download PDF पर क्लिक कर आप अपना Vaccine Certificate PDF Online Download कर पाएंगे.
Download COVID-19 Vaccine Certificate PDF Online From Digilocker
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं Digilocker भारत सरकार द्वारा उपलब्ध एक स्टोरेज प्लेटफार्म है. जहां पर आप अपने डॉक्यूमेंट जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मार्कशीट आदि स्कैन कर सुरक्षित रख सकते हैं. अगर आप Digilocker का उपयोग करते हैं तो आप इसकी सहायता से Vaccine Certificate PDF Online Download कर Digilocker मैं सुरक्षित रख सकते हैं. आप चाहे तो यहां से Vaccine Certificate PDF का प्रिंट भी निकाल सकते हैं. आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर Digilocker सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर के माध्यम से Vaccine Certificate PDF डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर Digilocker App इंस्टॉल कर ओपन करना होगा. या फिर आप Digilocker Portal पर लॉगिन भी कर सकते हैं.
- Digilocker मी लॉगइन करने के बाद आपको Central Government ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- Central Government ऑप्शन मैं जाने के बाद आपको Ministry Of Health and Family Welfare ( MoHFW ) पर क्लिक करना होगा.
- Ministry Of Health and Family Welfare ( MoHFW ) आपको Vaccine Certificate का ऑप्शन दिखाई देगा.
- Vaccine Certificate का ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको 13/14 Digit का Beneficiary Reference ID एंटर करना होगा.
- 13/14 Digit का Beneficiary Reference ID एंटर करने के बाद आपको Vaccine Certificate PDF Online Download करने को मिल जाएगा.
Download COVID-19 Vaccine Certificate PDF Online From Umang App
अब हम COVID-19 Vaccine Certificate Download करने के एक और तरीके के बारे में जानेंगे. आप Umang App के द्वारा भी COVID-19 Vaccine Certificate PDF Download कर सकते हैं. अब हम यहां पर जानेंगे कि कैसे आप Umang App का इस्तेमाल कर कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं. दोस्तों आपको बताना चाहूंगा Umang App और Portal भारत सरकार की एक ऐसी सर्विस है जिसकी सहायता से आप सरकार की सेवाओं को ऑनलाइन उपयोग कर सकें. Umang को Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) द्वारा तैयार किया गया है. अब आप नीचे दिए गए स्तर को फॉलो कर Umang App और Portal की सहायता से कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे.
- सबसे पहले आपको Umang App और Portal लॉगइन करना होगा.
- Login करने के बाद आपको ” What’s New” ऑप्शन में जाना होगा.
- What’s New ऑप्शन मैं आपको CoWIN ऑप्शन दिखाई देगा.
- CoWIN ऑप्शन मैं आपको Download Vaccine Certificate ऑप्शन मिलेगा.
- Download Vaccine Certificate ऑप्शन पर क्लिक कर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है. आपको वही मोबाइल नंबर एंटर करना है जिससे आपने वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किया था.
- मोबाइल नंबर एंटर करते ही आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर आपको अपनी प्रोफाइल वेरीफाई करना होगा.
- अब आपके सामने बेनिफिशियरी लिस्ट और डाउनलोड सर्टिफिकेट का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा.
- इस तरह से आप Umang App और Portal कमाल कर कोविड-19 सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
How to Download 2nd COVID-19 Vaccine Certificate
दोस्तों जैसा कि आप ने अभी तक ऊपर पड़ा होगा कि कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको कम से कम एक डोज़ लगवाना जरूरी है. इसी तरह से आप जब कोविड-19 वैक्सीन डोज़ का दूसरा डोस भी लगवा लेते हैं तो आप 2nd COVID-19 Vaccine Certificate डाउनलोड करने के पात्र हो जाएंगे. ऊपर बताए गए तरीकों में से किसी भी एक का उपयोग कर आप आसानी से 2nd COVID-19 Vaccine Certificate डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
- कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड मैं सुधार कैसे करें
- Coronavirus (COVID-19) Motivational Quotes And Slogans For Social Awareness In Hindi
- मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना
- मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना मध्य प्रदेश सरकार
- मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना
दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह पोस्ट “How To Download COVID-19 Vaccine Certificate PDF Online With Beneficiary ID, Mobile Number or Aadhar Number By CoWIN Portal, Aarogya Setu App, Digilocker, Umang App” ज़रूर पसंद आयी होगी. आप अपने सुझाव हमें कमेंट में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आएं. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरे दिल से कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.