Ujjain News

उज्जैन में पूर्व कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

महाकाल की नगरी उज्जैन में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। कांग्रेस के पूर्व पार्षद कलीम गुड्डू की उनके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी गई है।

पत्नी और बेटों पर हत्या का आरोप

कलीम गुड्डू की हत्या के मामले में उनके परिजनों ने उनकी पत्नी और दो बेटों पर आरोप लगाया है। पुलिस को बताया गया कि हत्या के पीछे संपत्ति विवाद है। नीलगंगा पुलिस के अनुसार, गुड्डू के मामा ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने गुड्डू की पत्नी और दोनों बेटों को पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, गुड्डू ने पिछले 12 सालों से तीनों को संपत्ति से बेदखल कर रखा था।

पहले भी हुआ था हमला

सूत्रों के अनुसार, 4 अक्टूबर को भी गुड्डू पर हमला हुआ था। हमलावर कार में सवार होकर आए थे और उन पर तीन गोलियां चलाई थीं। जान बचाने के लिए गुड्डू नाले में कूद गए थे, जिससे उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया था। हमले के बाद से वह इतना डरे हुए थे कि घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। 7 अक्टूबर को उन्होंने थाने में आवेदन देकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी।

उज्जैन में डबल मर्डर की घटना

कुछ दिन पहले उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र में भी डबल मर्डर का मामला सामने आया था। इसमें बीजेपी कार्यकर्ता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की उनके घर में हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद भी इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस को मौके पर घर के अंदर लूटपाट के संकेत मिले थे, जिससे लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।