INSPIRE Scholarship Details:-आज भी हमारे देश में बहुत सारे छात्र ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं. ये छात्र पढ़ लिखकर कुछ करना चाहते हैं, कुछ बनना चाहते हैं. लेकिन इन छात्रों के सामने आर्थिक संकट बाधा पैदा करता है. यदि आपके समक्ष भी ऐसी कोई समस्या है तो आज इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. जिसकी सहायता से आप अपने आगे की पढ़ाई बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने विज्ञान के विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए Inspire Scholarship की शुरुआत की है. इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से सरकार ने विज्ञान विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना बनाई है. आज इस पोस्ट में हम Inspire Scholarship Details in Hindi के बारे में जानेंगे.
इंस्पायर स्कॉलरशिप क्या है ( Inspire Scholarship Details in Hindi )
सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों को आकर्षित करने और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए INSPIRE Scholarship की शुरुआत की है. Inspire Scholarship का पूरा नाम Innovation in Science Pursuit for Inspired Research (INSPIRE) है. इस योजना का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ-साथ उनकी विज्ञान और इनोवेशन में रुचि को बढ़ाना है. ताकि वह आने वाले समय में देश के लिए विज्ञान के क्षेत्र में अपना योगदान दे सकें. INSPIRE Scholarship के तहत हर साल 10000 छात्रों को चुना जाता है. जिन्हें प्राकृतिक व बुनियादी विज्ञान में स्नातक या उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप दी जाती है. इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत छात्र को प्रतिवर्ष लगभग ₹80000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.
इंस्पायर स्कालरशिप के प्रकार
मित्रों की आयु एवं वर्ग के आधार पर INSPIRE Scholarship को तीन भागों में बांटा गया है. जिसके आधार पर अलग-अलग स्टेज पर छात्रों को INSPIRE Scholarship द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है.
1. Scheme for Early Attraction of Talent (SEATS)
Scheme for Early Attraction of Talent (SEATS) के अंतर्गत प्रारंभिक स्तर पर ही छात्रों को विज्ञान विषय के अध्ययन की ओर आकर्षित करना है. जिसके द्वारा कक्षा 6-10 तक के छात्र जिनकी आयु 10-15 के बीच हो उन्हें आकर्षित करना है. इस योजना के अंतर्गत 10 लाख युवा छात्रों को INSPIRE Scholarship के द्वारा विज्ञान विषय की ओर आकर्षित करना है. इसके साथ ही इस योजना में 11वीं के 50000 छात्रों को Summer Camps के द्वारा विज्ञान के प्रति उत्प्रेरित करना है.
2. Scholarship for Higher Education (SHE)
Scholarship for Higher Education (SHE) के अंतर्गत उच्च शिक्षा के लिए 17 से 22 की उम्र के छात्रों को चुना जाता है. जिन छात्रों ने जो गणित, सांख्यिकी, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान अथवा लाइफ साइंस जैसे वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान आदि में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लिया है. उन्हें इस योजना के तहत हर साल 10000 छात्रों को INSPIRE Scholarship के द्वारा हर साल हर साल ₹80000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. जो कि ₹5000 प्रति माह के हिसाब से ₹60000 होती है और ₹20000 प्रोजेक्ट वर्क के लिए दिए जाते हैं. इस तरह से कुल मिलाकर सालाना ₹80000 की छात्रवृत्ति दी जाती है. इसमें योजना के अंतर्गत चयनित छात्र को अधिकतम 5 वर्ष के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है.
3. Assured Opportunity For Research Careers (AORC)
AORC के अंतर्गत रिसर्च के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. ताकि प्रतिभाशाली युवा वैज्ञानिक सुनिश्चित होकर अपने करियर को रिसर्च में आगे बढ़ा सकें. इस योजना के मुख्य दो घटक है.
- INSPIRE Fellowship– इसमें 22 से 27 साल के 1000 प्रतिभागी को इंजीनियरिंग और चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर की डिग्री करने वालों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इस घटक के अंतर्गत ऐसे छात्रों को जो कि मास्टर डिग्री के बाद इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कृषि, पशु चिकित्सा, फार्मेसी आदि Doctoral Degree करना चाहते हैं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.
- INSPIRE Faculty Scheme– इस योजना के अंतर्गत डॉक्टरेट कर चुके 10000 शोधकर्ताओं को हर वर्ष वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. INSPIRE Faculty Fellowship 5 वर्ष के लिए दी जाती है. इस योजना के अंतर्गत फैलोशिप अमाउंट ₹125000 प्रति माह होता है.
इंस्पायर स्कॉलरशिप किसे दिया जाता है ?
इंस्पायर स्कॉलरशिप विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार यह स्कॉलरशिप गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, नृविज्ञान जीव विज्ञान, भू-विज्ञान, भू भौतिकी, वायुमंडलीय विज्ञान, समुद्र विज्ञान, खगोल विज्ञान, खगोल भौतिकी, इलेक्ट्रॉनिक और सांख्यिकी जैसे विषयों BSc, MSc, MS करने के लिए दी जाती है. साथ ही विज्ञान विषय में Doctoral Degree या रिसर्च के क्षेत्र में काम करने के लिए भी दी जाती है.
Inspire Scholarship Summary
Scholarship Name | Innovation in Science Pursuit for Inspired Research (INSPIRE) |
किस विभाग द्वारा दी जाती है | विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा |
किसे विभाग द्वारा दी जाती है | प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान में स्नातक और मास्टर पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों को |
अवधी | अधिकतम 5 वर्ष |
योग्यता | 10+2, न्यूनतम |
स्कॉलरशिप की राशी | Rs 80,000 प्रति वर्ष |
स्कॉलरशिप की संख्या | 10,000 छात्र |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | मेरिट के आधार पर |
ऑफिसियल वेबसाइट | online-inspire.gov.in |
Inspire Scholarship Helpline Number | 080 – 22932975/76, 080- 23601008 . FAX-23601215 |
इंस्पायर स्कॉलरशिप के अंतर्गत मिलने वाली राशी कितनी होती है ?
जैसा कि अभी तक आपने ऊपर देखा इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए मिलने वाली राशि छात्र छात्र के कोर्स पर डिपेंड करती है. विज्ञान विषय में स्नातक करने वाले छात्र को ₹80000 सालाना की छात्रवृत्ति मिलती है. INSPIRE Faculty Scheme के अंतर्गत रिसर्च के छात्र को फैलोशिप अमाउंट ₹125000 प्रति माह दिया जाता है.
इंस्पायर स्कॉलरशिप का उद्देश्य
- इंस्पायर स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के विषय में युवा छात्रों को अध्ययन करने के लिए आकर्षित करना है.
- विज्ञान विषय में अध्ययन कर रहे छात्रों को स्कॉलरशिप के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
- विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रतिभावान छात्रों को आकर्षित करना है.
- विज्ञान के सिद्धांतों का उपयोग करने और और विकसित करने वाले प्रतिभावान मानव संसाधन का निर्माण करना है.
- दीर्घकालिक दूरदर्शिता के साथ S&T system and R&D आधार को मजबूत बनाना है.
इंस्पायर स्कॉलरशिप पाने के लिए आवश्यक योग्यता (INSPIRE Scholarship Eligibility Criteria)
स्कॉलरशिप योजना के तहत स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पात्रता की कुछ शर्तें निर्धारित की है जिसे पूरा करना जरूरी है. जो भी छात्र DST की शर्तों को पूरा करता है वह इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए पात्र होता है. इंस्पायर स्कॉलरशिप की पात्रता के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है.
- छात्र भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए.
- छात्र को भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करनी होगी.
- Scheme for Early Attraction of Talent (SEATS) के अंतर्गत इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए आवेदक की आयु 10 से 15 साल के बीच होनी चाहिए.
- Scholarship for Higher Education (SHE) के अंतर्गत इंस्पायर स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्र की आयु 17 से 22 वर्ष की होनी चाहिए.
- INSPIRE Faculty Scheme के अंतर्गत इंस्पायर स्कॉलरशिप पाने के लिए आवेदक की आयु 27 से 32 वर्ष होना चाहिए.
- 12वीं परीक्षा पास करने की एक ही वर्ष में Bsc, MSc, BS, MS पाठ्यक्रम में नामांकित होना चाहिए.
- पहले वर्ष की परफॉर्मेंस रिपोर्ट की अप्रूवल के बाद ही दूसरे वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.
- Distance Education और Open Universities से किए जाने वाले कोर्स इसके अंतर्गत मान्य नहीं है.
- किसी दूसरी स्कॉलरशिप का लाभ पाने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं दी जाती है.
इंस्पायर स्कॉलरशिप की चयन प्रक्रिया ( Selection Process for INSPIRE Scholarship )
इंस्पायर स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए इच्छुक छात्र को भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के इंस्पायर पोर्टल द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना होता है. इंस्पायर स्कॉलरशिप प्राप्त करने की पूरी चयन प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया गया है.
- सबसे पहले छात्रों को online-inspire.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है.
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद छात्र का आवेदन डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के पास चला जाता है.
- 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर विभाग एक मेरिट लिस्ट बनाता है.
- कटऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को डीएसटी इंस्पायर छात्रवृत्ति के लिए चुना जाता है.
- इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए चुने गए छात्रों की लिस्ट पोर्टल पर अपलोड कर दी जाती है.
- इसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए दिए गए समय सीमा में ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करने होते हैं.
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद उनकी जांच की जाती है.
- सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर छात्र स्कॉलरशिप के लिए पात्र होते हैं.
- इंस्पायर स्कॉलरशिप के पात्र छात्रों को बैंक ट्रांसफर के द्वारा उसके खाते में स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है.
इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Important Documents For INSPIRE Scholarship)
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- निर्धारित फॉर्मेट में Endorsement Certificate कॉलेज के प्रिंसिपल, डायरेक्टर, या यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार द्वारा प्रमाणित.
- राज्य व केंद्रीय बोर्ड द्वारा जारी पात्रता प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो)
- जेईई या एनईईटी, ऐआईपीऍमटी या ऍनईईटी, केवीपीवाई या जेबीऍनअसटीअस या ऍनटीअसइ अंतराष्ट्रीय ओलम्पिक पदक में रैंक या पुरस्कार सम्बन्धी प्रमाणपत्र.
- आवेदक का एसबीआई बैंक में खाता संबंधित दस्तावेज (एसबीआई के अलावा किसी अन्य बैंक का खाता या जॉइंट अकाउंट मान्य नहीं है)
इंस्पायर स्कॉलरशिप के अंतर्गत उपलब्ध विषय ( Subjects under the INSPIRE Scholarship )
इंस्पायर स्कॉलरशिप छात्र को प्राकृतिक व बुनियादी विज्ञान में BSc/BS या इंटीग्रेटेड MSc/MS करने के लिए दी जाती है. जिसके अंतर्गत आने वाले विषय निम्न है.
- भौतिकी
- रसायन विज्ञान अभी तक
- गणित
- जीव विज्ञान
- सांख्यिकी
- भूविज्ञान
- खगोल भौतिकी
- खगोल विज्ञान
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- वनस्पति विज्ञान
- जूलॉजी
- बायो-केमिस्ट्री
- एंथ्रोपोलॉजी
- माइक्रोबायोलॉजी
- जियोफिजिक्स
- जियोकेमिस्ट्री
- एटमॉस्फेरिक साइंसेज
- ओशनिक साइंसेज
- इंजीनियरिंग
- चिकित्सा
- सैन्य विज्ञान
- रक्षा अध्ययन
- कृषि
- मनोविज्ञान
- बीज प्रौद्योगिकी
- नृविज्ञान
- गृह विज्ञान
- भूगोल
- अर्थशास्त्र
- जैव-प्रौद्योगिकी
- कंप्यूटर विज्ञान
- कंप्यूटर अनुप्रयोग
- जैव-सूचना विज्ञान
- इंस्ट्रुमेंटेशन
- सूचना प्रौद्योगिकी
- शारीरिक शिक्षा
इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें ( INSPIRE Scholarship Online Application Process)
इंस्पायर स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्णता ऑनलाइन है. जिसे आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर INSPIRE Scholarship Application ऑनलाइन भर सकते हैं.
- सबसे पहले छात्रों को online-inspire.gov.in पोर्टल पर पर जाना होगा.
- इंस्पायर पोर्टल पर आपको New User रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा.
- New User Registration पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फोन ओपन हो जाएगा.
- इस फॉर्म में आपको नाम, जेंडर, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी आदि की जानकारी भरनी होगी.
- मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस तरह से आप का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
- अब आपको लॉगइन डीटेल्स डालकर साइन इन करना होगा.
- लॉग इन करने के बाद इंस्पायर स्कॉलरशिप ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जहां पर आपको स्कॉलरशिप का फॉर्म मिलेगा.
- फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा,
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस तरह से सारे स्टेप्स को सावधानीपूर्वक फॉलो कर इंस्पायर स्कॉलरशिप का फॉर्म भर सकते हैं.
इंस्पायर स्कॉलरशिप की वैधता और रिन्यू प्रक्रिया (INSPIRE Scholarship 2021 Validity and Renewal Process )
इंस्पायर स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्र को छात्रवृत्ति अधिकतम 5 साल के लिए दी जाती है. यदि छात्र का संबंधित कोर्स में प्रदर्शन अच्छा है और वह प्रथम वर्ष की रिपोर्ट में पास होता है तो उसे अगले वर्ष की स्कॉलरशिप दी जाती है. स्कॉलरशिप रिन्यू करने के लिए छात्र को कम से कम 60% अंक या 7.0 GPA किसको करना अनिवार्य है तभी वह दूसरे वर्ष की छात्रवृत्ति के लिए योग्य माना जाएगा.
INSPIRE Scholarship Cut Off
डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी आवेदक की अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार करता है. इस मेरिट लिस्ट में कटऑफ या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र ही इसके पात्र होते हैं. अलग-अलग राज्यों के लिए कटऑफ भी अलग-अलग होता है. अभी तक के उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर अनुमानित INSPIRE Scholarship Cut Off की एक सूची नीचे दी गई है.
State Name | Expected cutoff INSPIRE Scholarship |
Andhra Pradesh | 97.5 – 98.5 |
Telangana | 97 – 98.5 |
Kerala | 96 – 98 |
Tamil Nadu | 94 – 96 |
Karnataka | 93 – 95 |
Haryana | 92 – 94 |
Jammu Kashmir | 91 – 93 |
Punjab | 90 – 92 |
Himachal Pradesh | 89 – 91 |
Madhya Pradesh | 88 – 90 |
Rajasthan | 88 – 90 |
Chhattisgarh | 87 – 90 |
West Bengal | 87 – 89 |
Tripura | 85 – 90 |
Goa | 85 – 87 |
Uttar Pradesh | 83 – 85 |
Maharashtra | 82 – 86 |
Assam | 82 – 84 |
Manipur | 80 – 86 |
Odisha | 80 – 85 |
Uttarakhand | 80 – 85 |
Nagaland | 79 – 85 |
Gujarat | 78 – 80.5 |
Mizoram | 75 – 82 |
Jharkhand | 75 – 80 |
Bihar | 73 – 75 |
Meghalaya | 72 – 74 |
INSPIRE Scholarship Online Form Date 2022
INSPIRE Scholarship 2022 के लिए आवेदन करने की तिथि की घोषणा कर दी गई है. INSPIRE Faculty Scheme 2022 के लिए 1st July 2022 से 15th August 2022 की तिथि निर्धारित की गई है. INSPIRE Scholarship Online Form Date 2022-2023 के लिए आपको समय-समय पर online-inspire.gov.in पोर्टल चेक करना होगा.
INSPIRE Scholarship Last Date 2022
INSPIRE Faculty Scheme 2022 के लिए 1st July 2022 से 15th August 2022 की तिथि निर्धारित की गई है
Inspire Scholarship Contact Details and Helpline Number
Inspire Scholarship संबंधित किसी भी तरह की जानकारी, शिकायत व सुझाव के लिए आप नीचे दिए गए कांटेक्ट डिटेल्स का उपयोग कर सकते हैं.
- पता- विज्ञानं और प्रौधोगिकीय विभाग, प्रौधोगिकीय भवन, नई महरौली रोड, नई दिल्ली 110016
- टेलीफोन नंबर- 0120-4619405, 0120-4619406
- ईमेल आईडी- inspire.prog-dst@nic.in
- ऑफिशियल वेबसाइट- online-inspire.gov.in
इंस्पायर स्कॉलरशिप सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न FAQ
इंस्पायर स्कॉलरशिप किसे दिया जाता है ?
इंस्पायर स्कॉलरशिप छात्र को प्राकृतिक व बुनियादी विज्ञान में BSc/BS या इंटीग्रेटेड MSc/MS करने के लिए दी जाती है.
इंस्पायर स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि कब है?
INSPIRE Faculty Scheme 2022 के लिए अंतिम तिथि 15th August 2022 निर्धारित की गई है.
इंस्पायर स्कॉलरशिप का फॉर्म कैसे भरें?
इंस्पायर स्कॉलरशिप का फॉर्म online-inspire.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन भर सकते हैं.
इंस्पायर स्कॉलरशिप लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
प्राकृतिक व बुनियादी विज्ञान में BSc/BS या इंटीग्रेटेड MSc/MS करने करने वाले छात्र इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
मुझे इंस्पायर स्कॉलरशिप कैसे मिलेगी ?
online-inspire.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन ऑनलाइन फॉर्म भरकर इंस्पायर स्कॉलरशिप प्राप्त की जा सकती है.
इंस्पायर स्कॉलरशिप में कितने पैसे मिलते हैं?
इंस्पायर स्कॉलरशिप के अंतर्गत विज्ञान विषय में स्नातक करने वाले छात्र को ₹80000 सालाना की छात्रवृत्ति मिलती है. INSPIRE Faculty Scheme के अंतर्गत रिसर्च के छात्र को फैलोशिप अमाउंट ₹125000 प्रति माह दिया जाता है.
यह भी ज़रूर पढ़ें:-
दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “Inspire Scholarship Details in Hindi” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.