जैसा कि हम सभी जानते है सोलर द्वारा बिजली बनाना एक ईको फ्रेंडली माध्यम है बिजली बनाने का। भारत मे बनने वाली बिजली का लगभग 70 प्रतिशत कोयले से बनाने वाली बिजली का होता है। धरती पर उपलब्ध कोयला एक सीमित मात्रा में उपलब्ध है। एक न एक दिन ये संसाधन समाप्त हो जायेगे। साथ ही कोयले से से बिजली बनाने में वायु प्रदूषण भी काफी मात्रा में होता है, जोकि हमारे पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक है। जिस प्रकार से महगाई बढ़ रही है उसी प्रकार से बिजली की कीमत भी बढ़ती जा रही है। इन्ही सारी वजहों को देखते हुए सरकार ने शौर्य ऊर्जा से बनाने वाली बिजली को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यदि आप के घर या ऑफिस की छत पर पर्याप्त जगह है तो आप भी 10kw Solar System लगा कर बीजली और पैसे की काफी बचत कर सकते है। इसलिये आज इस पोस्ट में हम 10kw Solar System Price In India With Subsidy के बारे में जानेंगे।
10kw Solar System के प्रकार
जब भी कोई टेक्नोलॉजी आती है समय के साथ वह अपडेट होती रहती है। इसी तरह से सोलर पैनल सिस्टम भी समय के साथ अपडेट होते रहते है। सोलर सिस्टम के क्षेत्र में भी जबरदस्त इनोवेशन देखने को मिलते है। मौजूदा समय मे मार्केट में तीन तरह के सोलर सिस्टम देखने को मिलते है।तीनो ही सोलर सिस्टम अपनी अपनी जगह काफी उपयोगी है।
- ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम-
- ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम
- हाइब्रिड सोलर सिस्टम
ऑन ग्रिड 10 किलोवाट सोलर सिस्टमन
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर सिस्टम ग्रिड से कनेक्टेड होता है। सोलर सिस्टम द्वारा बानी हुई बिजली घर के उपकरण में सप्लाई हो जाती है। उसके बाद बची हुई बिजली ग्रिड के माध्यम से बीजली विभाग को पहुंच जाती है। जब विभाग बिजली का बिल भेजता है तो उनमें से सोलर पैनल द्वारा बिजली विभाग को दी गयी बिजली की यूनिट आप के बिल में से माइनस कर दी जाती है। यदि आप ऐसी जगह पर रहते है जहां बिजली की कटौती बहुत कम होती है तो आप के लिए यह अच्छा साबित हो सकता है।ओ ग्रिड 10 किलोवाट सोलर सिस्टमन
ऑफ ग्रिड 10 किलोवाट सोलर सिस्टमन
10 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम ऐसा सोलर सिस्टम होता है जिसमे सोलर द्वारा बानी बिजली घरों में लगे उपकरण में पहुंच जाती है और बची हुई बिजली बैटरी में स्टोर हो जाती है। इस तरह का सोलर सिस्टम ऐसे जगहों के लिए उपयोगी होता जहाँ पर बिजली कटौती अधिक होती है। 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम एक दिन में लगभग 50 यूनिट बिजली बनाता है। यदि आप का घर काफी बड़ा है। तो तह सिस्टम आप के लिए ही उपयोगी हो सकता है। एक सामान्य घर मे प्रतिदिन लगभग 5-7 यूनिट ही बिजली की खपत होती है। 10 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम को आप किसी बड़े ऑफिस के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
10 किलोवाट हाइब्रिड सोलर सिस्टम
हाइब्रिड सोलर सिस्टम में बनी हुई बिजली सीधा घरों में लगे उपकरण में चली जाती है और बची हुई बिजली सोलर सिस्टम से कनेक्टेड बैटरी में स्टोर हो जाती है। यदि इसके बाद भी बिजली बचती है तो वह ग्रिड के माध्यम से बिजली विभाग को चली जाती है। जोकि आप के बिजली के बिल में माइनस हो कर आती है। इस तरह का सोलर सिस्टम किसी भी स्थान के लिए उपयोगी हो सकता है। इस तरह का सोलर सिस्टम ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड से थोड़ा महंगा होता है। यदि आप ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड दोनो की सुविधा लेना चाहते है तो 10 किलोवाट का हाइब्रिड सोलर सिस्टम का उपयोग कर सकते है।
10 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगाने के लिए कीतने एरिया की आवश्यकता होती है।
किसी भी प्रकार के सोलर सिस्टम लगाने के लिए पहली आवश्यकता होती है छया रहित स्थान की। यदि आप के पास ऐसी जगह है जहां पर पर्याप्त मात्रा में धूप आती है, तो ही आप सोलर सिस्टम लगवा सकते है। अब बात आती है कि कितने किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए कितने स्थान की आवश्यकता होती है। इसके लिये आप को एक बेसिक से नियम याद रखना चाहिए। 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए 100 Sq. Ft. की आवश्यकता होती है। इस तरह से यदि आप 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते है तो आप के पास काम से ले 1000 Sq.ft. की छया रहित जगह होनी चाहिए।
10kw Solar System Price In India With Subsidy
दोस्तों अब तक आप ने 10 किलोवाट सोलर सिस्टम के बारे में बहुत कुछ समझ चुके होंगे। यदि आप ने अपने घर या आफिस में सोलर प्लांट लगवाने के फैसला भी कर लिया होगा।तो अब आप के मन मे एक सवाल आरहा होगा कि 10 किलोवॉट सीलर की कीमत कितनी होगी और इसी लगाने पर सरकार द्वारा क्या सब्सीडी मिलेगी। आप को बताना चाहूंगा कि 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कॉस्ट लगभग 1 लाख होती है। सरकार द्वारा इस पर लगभग 30 से 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। इस तरह से सब्सीडी के साथ 10 किलोवॉट सोलर सिस्टम की क़ीमत 7 लाख लगभग होतो है। अलग अलग कंपनियों की कीमत भी अलग अलग हो सकती है। वहीँ कुछ राज्य इसके लिए अतिरिक्त सब्सिडी भी देते है।
Model | Price | Subsidy Amt @30% on cost | Price after Subsidy |
On-grid 10kW Solar System | Rs. 406800 | Rs. 122040 | Rs. 284760 |
Off-grid 10kW Solar System | Rs. 508000 | Rs. 152400 | Rs. 355600 |
Hybrid 10kW Solar System | Rs. 709100 | Rs. 212730 | Rs. 496370 |
नोट: ये सब्सिडी केवल समझाने के उद्देश्य से हैं. वास्तविक सब्सिडी रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने की पूरी प्रॉसेस की एमएनआरई बेंचमार्क कॉस्ट या असल लागत पर निर्भर करेगी.
यह भी पढ़ें:-
- 5kw Solar System Price In India With Subsidy
- Best Rooftop Solar Panels For Home and Office
- Solar Panel Business Idea in India in Hindi
- Mukhyamantri Solar Pump Yojana Maharashtra Online Application
दोस्तों आशा करता हूँ आप को यह ब्लॉग “5kw Solar System Price In India With Subsidy” ज़रूर पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. ताकि हम आप के लिए और भी अच्छे कंटेंट ले कर आ सकें. इस विषय से सम्बंधित अपने प्रश्न आप हमसे ज़रूर पूछे. हम आप के प्रश्नों का बेहतर जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे. इस ब्लॉग को ज़्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर ज़रूर करें. ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.
Solar system lagvana h
I am interested
7
Kya sach kya jhooth